दिल्ली सरकार की शराब नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा सासंद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को समन भेजकर 2 नवंबर को उसके सामने पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले सीबीआई मुख्यमंत्री को अप्रैल में पूछताछ के लिए बुला चुकी है। केजरीवाल (55) को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत समन जारी किया गया है। ईडी ने इस मामले में दाखिल अपने आरोपपत्रों में कई बार केजरीवाल के नाम का उल्लेख किया है।