राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच चर्चित पेपर लीक प्रकरण को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को नोटिस जारी कर दिल्ली बुलाया है। डोटासरा के बेटे अभिलाष डोटासरा को 7 नवम्बर और छोटे बेटे अविनाश को 8 नम्बर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है। इसके बाद ईडी दोनों को 9 नवंबर को एक साथ बिठाकर पूछताछ करेगी। पिछले महीने ही ईडी ने डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास और सीकर स्थित निजी आवास तथा कांग्रेस प्रत्याशी घोषित हुए निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के दौसा के महुआ में मंडावर रोड स्थित निवास पर छापे मारे थे।