प्याज की कीमतें नरम होने लगी हैं। एक सप्ताह के दौरान ही इसकी थोक कीमतों में करीब 20 फीसदी की कमी हुई है। सरकार का कहना है कि पिछले सप्ताह प्याज के निर्यात का न्यूनतम मूल्य नए सिरे से तय करने और बाजार में सरकारी प्याज की उपलब्धता बढ़ाने से ऐसा हुआ है। अगले सप्ताह तक प्याज की थोक कीमत 40 रुपये प्रति किलो से भी नीचे आ जाएगी। केंद्र सरकार की एजेंसी एनसीसीएफ के रीजनल मैनेजर योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के दौरान ही दिल्ली में प्याज की कीमतें नरम हो गईं हैं।