कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें खालिस्तानी समर्थकों को दीवाली का जश्न मना रहे हिंदुओं पर हमला करते देखा जा सकता है। यह वीडियो कनाडा के ब्रैम्पटन का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तानी झंडे हाथों में थामे कुछ लोग जमीन से पत्थर उठाकर दिवाली मना रही हिंदुओं की भीड़ पर फेंक रहे हैं। पुलिस भीड़ को पीछे हटने को कह रही है। पुलिस ने बाद में जारी बयान में बताया कि वह मामले की जांच कर रही है।