देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी भरे ईमेल मामले में मुंबई पुलिस ने आज तेलंगाना से 19 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में हुई है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पिछले हफ्ते मुकेश अंबानी को धमकी भरे पांच ईमेल मिले थे, जिसमें उनसे पैसे की मांग और जान से मारने की धमकी दी गई थी। एक ईमेल में तो मुकेश से 400 करोड़ रुपये मांगे गए और रकम नहीं देने पर जान से मरने की धमकी दी गयी थी। लेकिन इससे पहले कि आरोपी कोई गलत काम करता, पुलिस ने उसे धर दबोचा।