आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार शाम दो ट्रेन आपस में टकरा गईं। हादसे में चार यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार कोठावलासा ‘मंडल’ (ब्लॉक) में कंटाकपल्ली के पास पलासा एक्सप्रेस की टक्कर के बाद विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसा जिस वक्त हुआ, पैसेंजर ट्रेन विशाखापत्तनम से रायगढ़ जा रही थी। बचाव कार्य जारी है। प्राथमिक जांच में मामला सिग्नल ओवरशूटिंग का लग रहा है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.