रांची दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूंक देखी गई। मोदी के सड़क मार्ग से गुजर रहे काफिले के सामने अचानक एक महिला अचानक दौड़कर सामने आ गई। पीएम की गाड़ी को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इससे पूरा काफिला रुक गया और एनएसजी एवं दूसरे सुरक्षा गार्ड्स ने पोजिशन ले ली। इसके बाद पुलिस ने महिला को तत्काल हिरासत में ले लिया। महिला की पहचान रेडियम रोड निवासी संगीता झा के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि महिला पीएम मोदी से अपने पति की शिकायत करना चाहती थी। पूछताछ के बाद उसे मुचलके पर छोड़ दिया गया।