कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज झुंझुनूं के अरड़ावता गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला की प्रतिमा अनावरण किया। इस अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने दो गारंटियां दी। पहली 1.4 करोड़ को 500 रुपए में गैस सिलेंडर और दूसरी, हर गृहणी को सालाना ₹10000 दिए जाएंगे। गहलोत ने कहा सरकार के आने के बाद इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा, हम चाहते थे कि ये गारंटी प्रियंका गांधी घोषित करें, लेकिन उन्होंने मुझे इसकी जिम्मेदारी दी।