राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज प्रदेश की जनता को नई गारंटियां देने से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्यशैली पर जमकर बरसे। उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान को कोट करते हुए कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि एक चुनावी राज्य के मुख्यमंत्री को कहना पड़े कि इस देश में ईडी कुत्तों से ज्यादा घूम रही है। इससे बड़ा दुर्भाग्य किसी देश के लिए क्या होगा? गहलोत ने आगे कहा, मुझे गुस्सा आता है कि कांग्रेस ने 76 साल से जिस देश को एक रखा, उसका नाम आप इतिहास से हटा रहे हो।