राजस्थान में आज कांग्रेस की नेता और पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल समेत कई नेता भाजपा में शामिल हो गए। अन्य नेताओं में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष युवा नेता रविंद्र सिंह भाटी, हरी सिंह सहारण ,केसर सिंह शेखावत ,भीम सिंह बीका ,विष्णु प्रताप ,रवि जिंदल , डॉ.चंद्रशेखर बैद ,सावरमल महरिया ,जयपाल सिंह ,धर्मेंद्र सिंह ,नन्दलाल पुनिया ,सोमेंद्र चौहान शामिल हैं। डॉ. बैद प्रदेश के वित्त मंत्री रह चुके दिग्गज कांग्रेस नेता चंदनमल बैद के पुत्र हैं। वह अपने पिता के गढ तारानगर से एक बार विधायक भी रहे हैं।