राजस्थान में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने भी अपने 3 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। इनमें जयपुर की हवा महल विधानसभा सीट से जमील अहमद, कांमा विधानसभा सीट से इमरान नवाब और फतेहपुर विधानसभा सीट से जावेद अली खान को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। इसबीच, सामाजिक कार्यकर्ता अरुब अजीज ने एआईएमआईएम का दामन थाम लिया है। उनको प्रदेश महासचिव और महिला विंग का प्रभारी बनाया गया है।