झुंझुनू में प्रधानमंत्री की रैली के लिए जा रहे छह पुलिसकर्मियों (policemen died) की रविवार को तड़के चुरू जिले में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिसकर्मियों की कार एक ट्रक से टकरा गई। हादसा जिले के सुजानगढ़ सदर थाना इलाके में हुआ। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार नागौर के खींवसर थाने के छह पुलिसकर्मी और महिला थाने की एक पुलिसकर्मी की झुंझुनू में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा में ड्यूटी लगी थी।
विस्तार से…
पुलिसकर्मी जाइलो कार में झुंझुनूं जा रहे थे, सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास नेशनल हाईवे 58 पर कार की ट्रक से टक्कर हो गई। सुबह साढ़े पांच बजे हुए हादसे में गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। मौके पर ही मरने वालों में खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महिला थाने के कांस्टेबल महेंद्र शामिल है। खींवसर थाने के हेड कांस्टेबल सुखाराम व कांस्टेबल सुखाराम घायल हुए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया। जोधपुर ले जाते समय कांस्टेबल सुखाराम की भी मौत हो गई। राज्यपाल कलराज मिश्र और डीजीपी उमेश मिश्रा ने घटना पर दुख जताया है।