झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी से घोषित उम्मीदवार दीपेश सोनी को हैदराबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। परिजनों ने शनिवार को पनवाड़ थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने 24 घण्टों में मामले में खुलासा कर दीपेश सोनी को हैदराबाद के बाशीराबाद थाने से दस्तयाब किया। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर टीम बनाकर हैदराबाद भेजी थी। इससे पहले खबर थी कि दिपेश हैदराबाद से गायब हो गया है।