राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई विधायक के काफिले पर हमला हो गया। अज्ञात बदमाशों ने विधायक जोगिंदर अवाना पर सेवर थाना इलाके में सोमवार सुबह हमला कर दिया। विधायक ने थाने पहुंचकर सेवर के पूर्व प्रधान पर हमला कराने का आरोप लगाते हुए उनके काफिले की कार में तोड़-फोड़ करने, 3 फायर करने और कार के पीछे बाइकें दौड़ाने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि थाना प्रभारी ने इस मामले में जानकारी देने से इनकार कर दिया है।