राजस्थान की अंता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के लिए ‘दोनों टांगें तोड़ने’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर सियासी पारा चढ़ा दिया है। मीणा द्वारा एक सभा में कहा गया कि ‘पक्का इसका ईलाज होगा। पहले तो एक टांग तोडने की सोची थी पर इतनी जनता उमड़ रही है ना..तो मेरे दिमाग में गाड़ी में बैठे-बैठे विचार आया कि अब तो इसकी दोनों ही टांगे तोडनी पडेगी। भाया ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक, बारां को पत्र लिखकर कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।