Saturday, December 9, 2023
Ad Space
Homeराजनीति वाणीगायों की मौत पर रोने लगे भाजपा प्रत्याशी

गायों की मौत पर रोने लगे भाजपा प्रत्याशी

राजस्थान विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर से भाजपा प्रत्याशी रवि नैय्यर ने खुद को परेशान करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, गायों के मरने का जिक्र करते हुए वो फूट-फूटकर रोने भी लगे। आज वह प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। नैय्यर ने कहा, मेरा चुनाव कार्यालय है, वहां पर आज सुबह गायों की मौत हो गई। रात को एक बजे कार्यालय से गया हूं और सुबह 6 पहुंचा तो तीनों गायें मृत मिली। चिकित्सकों ने गायों की जहर से मौत होना बताया है। उन्होंने कहा, जब से मुझे टिकट मिला है तब से मेरे साथ अलग-अलग घटनाएं हो रही है। मेरी कीर के शीशे तोड़े गए। मुझपर पथराव किया गया। बोर्ड उखाड़ दिए, ये वहशी हो गए हैं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments