राजस्थान विधानसभा चुनाव के मौके पर आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं। जेपी नड्डा ने इन वादों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में भाजपा सरकार बनने पर हर जिले में महिला थाना खुलेगा। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया जाएगा। बच्ची के पैदा होने पर उसे सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। सीएम फ्री स्कूटी और लखपति योजना लाएंगे। गरीब महिलाओं को 450 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। भ्रष्टाचार को लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाएगी। 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरी देंगे।