चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी और ‘असत्यापित’ बयान के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल औऱ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को कारण-बताओ नोटिस जारी किए हैं। मगर पीएम नरेन्द्र मोदी के कड़वे बोलों पर नजरंदाज कर दिया है। मोदी ने बैतूल की चुनाव सभा में राहुल गांधी तथा अन्य कांग्रेस नेताओं को ‘मूर्खों के सरदार’ औऱ मानसिक बीमार बोला। लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से पीएम को नोटिस दिए जाने की कोई सूचना नहीं है।
विस्तार से…
मोदी, राहुल के मोबाइल संबंधी बयान पर बौखलाहट भरी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा, कल कांग्रेस के एक ‘महाज्ञानी’ कह रहे थे कि भारत में सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है। अरे मूर्खों के सरदार, किस दुनिया में रहते हो। कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां न देखने की मानसिक बीमारी हो गई है। सच्चाई ये है कि आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।