राजस्थान में चुनावी माहौल बनाने के लिए कांग्रेस जल्द ही पूरे प्रदेश में गारंटी यात्रा निकालेगी। इसके तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से महंगाई राहत कैंपों में दी गई योजनाओं की गारंटी और हाल ही दी गई 7 तरह की गारंटियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस यात्रा कार्यक्रम जल्दी जारी करेगी। गहलोत ट्वीट किया कि राजस्थान के हर व्यक्ति तक कांग्रेस की गारंटी का लाभ पहुंचाने के लिए ‘कांग्रेस गारंटी यात्रा’ शुरू की जा रही है।
विस्तार से…
प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गारंटी यात्रा के लिए विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी को उदयपुर जोन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को अजमेर, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को जोधपुर, कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल को बीकानेर, पूर्व सांसद भंवर जितेंद्र सिंह को जयपुर, वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश को भरतपुर और कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को अंता क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन को इन यात्राओं के को-आर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।