मंगलवार को राजस्थान कांग्रेस ने ‘गारंटी यात्रा’ की शुरुआत की। यात्रा के तहत पार्टी मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा घोषित सात ‘गारंटियों’ को आम जनता तक लेकर जाएगी। गहलोत ने राज्य में दोबारा कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनने पर इन गारंटियों को लागू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री गहलोत, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने जयपुर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद यात्रा रवाना की गई। इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, हमारा मुकाबला भाजपा से नहीं, बल्कि ईडी और इनकम टैक्स से है। हम फिर आएंगे और सात गारंटियों को लागू करेंगे।