प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के चुरू और झुंझनू की चुनावी रैली में क्रिकेट (cricket) का तड़का लगाया। उन्होंने ‘रन आउट’, हिट विकेट और मैच फिक्सिंग जैसे शब्दों से सत्ताधारी कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस सरकार के पांच साल एक दूसरे को ‘रन आउट’ करने में बीते हैं, जो बचे हैं वो महिलाओं और अन्य मुद्दों पर गलत बयान देकर ‘हिट विकेट’ किये जा रहे हैं और बाकी जो है वो पैसे लेकर, रिश्वत लेकर ‘मैच फिक्सिंग’ कर लेते हैं, कुछ काम नहीं करते। मोदी ने कहा, भाजपा विकास का स्कोर तेजी से बनाएगी और जीत राजस्थान की होगी।
कांग्रेस पर कटाक्ष में क्रिकेट का तड़का
RELATED ARTICLES