मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आज आखिरी दिन टीकमगढ़ जिले में उलटफेर देखने को मिला है। वहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल करने की बजाय भाजपा ज्वाइन कर ली। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। टीकमगढ़ की खरगापुर विधानसभा सीट से सपा ने भक्ति तिवारी को उम्मीदवार बनाया था। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे हैं। पहले उन्होंने भाजपा से टिकट मांगा। वहां बात नहीं बनी तो वे कांग्रेस में चले गए। कांग्रेस ने भी उम्मीदवार नहीं बनाया तो वह सपा से टिकट ले आए थे।