राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस ने प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी कर दी है। इसमें सूची में 56 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही 151 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे चुकी हैं। इस लिस्ट में भी नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी और राजस्थान पर्यटन विकास के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का नाम शामिल नहीं किया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के समय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के पार्टी के फैसले के खिलाफ जाने वाले धारीवाल, जोशी तथा राठौड़ की सीटों पर दूसरे उम्मीदवारों की भी घोषणा भी नहीं की गई है।
विस्तार से…..
कांग्रेस उम्मीदवारों की चौथी सूची में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह के नाम शामिल हैं। वल्लभ को उदयपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि मानवेंद्र सिंह को बाड़मेर जिले के सिवाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने इससे पहले गौरव वल्लभ को 2019 में झारखंड के तत्कालीन सीएम रघुबर दास के खिलाफ चुनाव लड़वाया था। कांग्रेस में शामिल पूर्व बसपा विधायक जोगिंदर अवाना को भरतपुर जिले की नदबई सीट से टिकट दिया है। सांसद भागीरथ चौधरी को टिकट मिलने से नाराज किशनगढ़ के भाजपा विधायक विकास चौधरी अब कांग्रेस के टिकट पर अपनी सीट से लड़ेंगे। कांग्रेस ने चित्तौडग़ढ़ जिले की कपासन से पूर्व विधायक शंकरलाल बैरवा, बड़ीसादड़ी से डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट तथा बेगूं से विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी, रायसिंहनगा से सोहनलाल नायक, बयाना से अमर सिंह जाटव, अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक, नसीराबाद से नए चेहरे शिवप्रकाश गुर्जर, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल, श्रीमाधोपुर से दीपेन्द्र सिंह शेखावत, रानीवाड़ा से रतन देवासी, चूरू से रफीक मंडेलिया और खंडेला से महादेव सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने मांडल से एक बार फिर राजस्व मंत्री रामलाल जाट को चुनाव मैदान में उतारा है। बूंदी से हरिमोहन शर्मा के नाम पर मुहर लगाई गई है। तिजारा से इमरान खान को टिकट दिया गया है। इमरान खान को बीएसपी भी उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। यहां पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्रुमियां का टिकट काट दिया गया है। इसी प्रकार कोटा जिले की दीगोद सीट से भरतसिंह का टिकट काटा गया है।