राजस्थान में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। ये वीडियो उनके चुनावी विधानसभा क्षेत्र सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार डोटासरा के एक कार्यक्रम में पहुंचते ही मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। विरोध को दरकिनार करते हुए डोटासरा एक मंदिर के अंदर चले गए, लेकिन हड़बड़ाहट में अपने जूते मंदिर के बाहर उतारना भूल गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद डोटासरा ने बाहर निकलकर जूते उतारे, फिर मंदिर में प्रवेश किया।