राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत सोमवार 30 अक्टूबर को फेमा के उल्लंघन मामले में ईडी के सामने पेश हुए। पूछताछ के दौरान वैभव गहलोत ने कहा कि फेमा से मेरा या मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना देना नहीं। फेमा के तहत कोई लेन-देन नहीं हुआ है। वैभव गहलोत से ईडी ने आज पहले दौर में करीब चार घंटे तक पूछताछ की। लंच ब्रेक के बाद दोबारा पूछताछ हुई। वैभव ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मैंने और मेरे परिवार ने कोई विदेशी लेनदेन नहीं किया। ईडी ने पूछताछ सिर्फ फेमा से जुड़े मामलों में ही की।