Saturday, December 9, 2023
Ad Space
Homeराजनीति वाणीगहलोत आखिर ले आए धारीवाल का टिकट

गहलोत आखिर ले आए धारीवाल का टिकट

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रविवार देर रात सातवीं सूची जारी कर दी। इस सूची में 21 उम्मीदवरों के नामों की घोषणा की गई है। लंबे सस्पेंस के बाद सीएम अशोक गहलोत अपने तीन खास नेताओं में से आखिर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को कोटा उत्तर से टिकट दिलाने में कामयाब हो गए। वहीं सचिन पायलट के समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी को चाकसू से टिकट दिया गया है। कड़े विरोध के बावजूद जाहिदा खान को भी टिकट दे दिया गया। भाजपा से कांग्रेस में लौटे कर्नल सोनाराम चौधरी को मंत्री हेमाराम चौधरी के स्थान पर गुड़ामालानी से मैदान में उतारा गया है।

विस्तार से…

इस सूची में झोटवाड़ा में मंत्री लालचंद कटारिया के स्थान पर एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक चौधरी को टिकट से नवाजा गया है। सूची इस प्रकार हे—उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोंध से जगदीश धनोडिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, कामां से जाहिदा खान, बाड़ी से प्रशांत सिंह परमार, टोड़ाभीम से घनश्याम मेहर, अजमेर उत्तर से महेंद्र सिंह रलावता, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, गुड़ामालानी से सोनाराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार, पीपल्दा से चेतन पटेल, कोटा उत्तर से शांति धारीवाल, कोटा दक्षिण से राखी गौतम, रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया, किशनगंज से निर्मला सहरिया, झालरापाटन से रामलाल चौहान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है।

बताते चलें कि सीएम गहलोत के तीन सिपहसालार मंत्री शांति धारीवाल, महेश जोशी औऱ राजस्थान पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने ही 25 सितम्बर 2022 को कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत को लीड किया था। इस खता के चलते पार्टी के शीर्ष नेता तीनों से खासे नाराज थे। महेश और राठौड़ पर तो दिल्ली की गाज गिर गई। दोनों को टिकट नहीं दिया गया। पर गहलोत किसी तरह धारीवाल के नाम पर दिल्ली दरबार को राजी करने में कामयाब हो गए।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments