चुनावी सरगर्मी के बीच पड़ी दीवाली पर आज सीएम गहलोत ने राजस्थान निर्माण के लिए बताए 7 संकल्प। ये संकल्प हैं—राजस्थान को नंबर 1 बनाने का संकल्प लेने की दीपावली है…ये राजस्थान को महंगाई से राहत देने के संकल्प को मजबूत करने की दीपावली है…ये गरीब, दीन-दुखी और मरीजों की सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाने वाली दीपावली है…ये हमारे युवाओं को अच्छी शिक्षा का संकल्प लेने की दीपावली है…ये हमारे घरों की लक्ष्मी माताओं-बहनों के सम्मान की गारंटी देने वाली दीपावली है…ये हमारे किसानों की खुशहाली को बढ़ाने का संकल्प लेने वाली दीपावली है…ये हमारे कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा मजबूत करने वाली दीपावली है।