राजस्थान में कांग्रेस की गारंटी यात्रा पर आगाज के एक दिन बाद ही ब्रेक लग गया है। बताया जा रहा है दीपावली के चलते यात्रा कुछ समय के लिए रोकी गई है। अब 14 नवंबर से यात्रा फिर शुरू होगी। सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेशवासियों तक अपनी 7 गारंटी पहुंचाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन कर यात्रा का शुभारंभ किया था। अब सात गारंटी यात्रा 14 नवंबर को जोधपुर, 15 को उदयपुर, 16 को अजमेर, 17 को बीकानेर और 18 को कोटा होते हुए 19 नवंबर को भरतपुर पहुंचेंगी, जहां पर इसका समापन होगा।