राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के मुखिया हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। मौजूदा विधायक और हनुमान के भाई नारायण बेनीवाल का खींवसर से टिकट काट दिया गया है। पार्टी ने 10 उम्मीदवारों में से इंदिरा देवी बावरी को मेड़ता से टिकट दिया है। कोलायत से रेवतराम पंवार मंत्री भाटी को खिलाफ ताल ठोंकेंगे। बाकी प्रत्याशियों में भोपालगढ (जोधपुर) से पुखराज गर्ग, परबतसर से लछाराम, सहाडा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनावील, सरदारशहर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ लालचंद मूढ, सांगानेर (जयपुर) से महेश सैनी औऱ जोधपुर से डॉ. अजय त्रिवेदी को टिकट दिया गया है।