यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजस्थान के अलवर जिले की तिजारा सीट पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मौका था भाजपा प्रत्याशी महंत बालकनाथ के नामांकन का। योगी ने अशोक गहलोत सरकार को निशाने पर लिया। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर कहा, आप जानते हैं कि कन्हैया लाल को कैसे मारा। आप यह भी जानते हैं कि यह घटना अगर यूपी में होती तो क्या होता? उन्होंने पूछा, कन्हैया लाल के परिवार को पांच लाख और गौ तस्करों को 20-25 लाख रुपये क्यों दिये गये। योगी ने कहा, तालीबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है।