जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट पर मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के टिकट पर संकट की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसी को लेकर बुधवार शाम जोशी समर्थक सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें ही फिर से टिकट देने की मांग की। प्रदर्शन में अधिकांश कांग्रेस पार्षद मौजूद रहे। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे। इस दौरान मुख्यालय का द्वार बंद कर दिया गया, लेकिन कार्यकर्ता द्वार तोड़कर अंदर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। उसके बाद सड़क पर धरने पर बैठ गए।
जोशी समर्थकों का सब्र टूटा, विरोध प्रदर्शन
RELATED ARTICLES