भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रमेश विधूड़ी ने फिर विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया। उन्होंने टोंक के चुनाव को लाहौर कनेक्शन से जोड़ दिया। टोंक में चुनाव प्रचार के दौरान विधूड़ी ने कहा, टोंक और राजस्थान के चुनाव पर लाहौर की नजर है। पीएफआई के लोगों को शरण देकर टोंक में बैठने वाले लोग उन्हें रोटी खिलाते हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि 25 तारीख को वोटिंग के बाद हमको यह देखना है कि देश में लड्डू बंटता है या फिर लाहौर में बंटता है। क्योंकि इस चुनाव पर देश के बाहर बैठे दुश्मनों की भी नजर है।
दिखा टोंक चुनाव का लाहौर कनेक्शन
RELATED ARTICLES