राजस्थान विधानसभा के चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेताओं के दल बदलने और बगावत का सिलसिला जारी रखते हुए धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा के प्रदेश मंत्री मोतीलाल मीणा के साथ मलिंगा दोपहर बाद भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्हें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। मलिंगा के साथ धौलपुर जिला कांग्रेस सचिव दीपसिंह कुशवाह व अन्य के अलावा आम आदमी पार्टी के अनुराग बराड़ ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है।