पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को चुनावी सभा को संबोधित करने दमोह आए। यहां उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर धंस गया। इसे पीएम की सुरक्षा मापदंडों में गंभीर लापरवाही माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही यहां डामरीकरण किया गया था। यह बात भी सामने आई है कि हेलीपैड कम से कम 6 इंच मोटा होना चाहिए था, लेकिन यह कम मोटा था। निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। जैसे ही पीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, उसका एक टायर हैलीपेड के डॉमर में करीब 4 इंच से अधिक धंस गया।