प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर में प्रस्तावित रोड शो से पहले कांग्रेस के सबसे बड़े स्टार प्रचारक राहुल गांधी रोड शो करेंगे। वह जयपुर की चारदीवारी के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। राहुल गांधी का 16 नवंबर को जयपुर दौरा प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का रोड शो जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुरू होगा। रास्ते में पड़ने वाले अन्य धार्मिक स्थलों पर भी वह ढोक देंगे। राहुल गांधी के पूजा अर्चना करने के जरिए भाजपा के हिंदुत्व को कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के जरिए जवाब देने की तैयारी है।
जयपुर में मोदी से पहले राहुल का रोड-शो
RELATED ARTICLES