Tuesday, December 5, 2023
Ad Space
Homeराजनीति वाणीजयपुर में राजपाल, जोधपुर में गहलोत हमशक्ल बैठे

जयपुर में राजपाल, जोधपुर में गहलोत हमशक्ल बैठे

राजस्थान में नाम वापसी के आज तीसरे दिन भाजपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों के नाम वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। जयपुर की झोटवाड़ा सीट से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और जोधपुर की सूरसागर सीट से रामेश्वर दाधीच नाम वापस लेने वालों में बड़े नाम हैं। बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा के बागी हकरू मईडा भी मान गए है। जयपुर के ही सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के बागी रणजीत सिंह सोडाला और दिनेश सैनी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अरुण चतुर्वेदी ने भी नामांकन वापस ले लिया है।

विस्तार से…

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से नाम वापस लेने वाले अन्य बागियों में भरतपुर से भाजपा के बागी गिरधारी तिवारी • पिपल्दा से कांग्रेस की बागी सरोज मीणा • सरदारशहर से आरएलपी प्रत्याशी लालचंद मूंड (निर्दलीय प्रत्याशी राजकरण चौधरी को दिया समर्थन) • अजमेर दक्षिण से पायलट समर्थक हेमंत भाटी • मसूदा से कांग्रेस के बागी ब्रह्मदेव कुमावत शामिल हैं। वहीं बाड़मेर से आरएलपी प्रत्याशी उम्मेदराम बेनीवाल (निर्दलीय डॉ प्रियंका चौधरी को दिया समर्थन) • फलोदी से कांग्रेस के बागी कुंभसिंह • बीकानेर पश्चिम से आरएलपी उम्मीदवार अब्दुल मजीद खोखर (बीडी कल्ला को दिया समर्थन) • अजमेर उत्तर से भाजपा के बागी सुभाष खंडेलवाल और सुरेन्द्र सिंह शेखावत • अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के बागी हेमंत भाटी • सूरतगढ़ से कांग्रेसी के बागी बलराम वर्मा (कांग्रेस प्रत्याशी डूंगरराम गेदर को दिया समर्थन) ने नाम वापस लिए हैं।

इसके अलावा राजाखेड़ा से बसपा प्रत्याशी धर्मपाल सिंह • टोंक से कांग्रेस के बागी मोहसिन रशीद (पायलट को दिया समर्थन) • हवामहल से कांग्रेस के बागी गिरीश पारीक, बीएसपी प्रत्याशी तरूषा पाराशर • बड़ी सादड़ी से पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी • झालरापाटन से शैलेंद्र यादव • पिलानी से कांग्रेस के बागी अनुराग जोया • सुमेरपुर से भाजपा से बागी मदन राठौड़ ने नाम वापस लिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments