राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी को अपने पक्ष में कर लिया है। बसपा प्रत्याशी अशोक बैरवा अब अपना समर्थन पायलट को देंगे। सचिन अपनी सीट पर डैमेज कंट्रोल में जुटे हुए हैं। टोंक से गुरुवार को अब्दुल कदीर, नईमुद्दीन, अख्तर, मोहम्मद उमर बैग व मोहसिन रशीद खान ने अपना नामांकन वापस लिया था। नाम वापसी के बाद अब 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। अशोक बैरवा भी कांग्रेस से बगावत कर भीम सेना के जिलाध्यक्ष बने औऱ इस चुनाव में वह बसपा के टिकट पर खड़े हुए थे।