सचिन पायलट के एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है। उन्होंने राजस्थान की टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की रूप में भरे नामाकंन के साथ दिए शपथ-पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा दर्शाया है। पायलट की शादी उन्नीस साल पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन सारा से हुई थी। उनके दो बच्चे आरएन पायलट और विहान पायलट हैं। पायलट ने आज दोपहर को नामांकन भरा। इस मौके पर उनके समर्थकों की भीड़ भी उमड़ी। इससे पहले उन्होंने सुबह भूतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर जीत की कामना की।