राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को झालरापाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा। नामांकन से पहले राजे की ओर से राड़ी के बालाजी मंदिर में जाकर पूर्जा अर्चना की गई। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने सफाई दी कि जनता के बीच रिटायरमेंट की बात उन्होंने इसलिए की थी, क्योंकि जनता और उनके बेटे दुष्यंत के बीच अच्छा समन्वय दिख रहा था। उन्होंने आगे कहा, वह अभी नामांकन भर कर बाहर निकली हैं, ऐसे में रिटायरमेंट की बात को आप लोग अपने दिमाग में ना रखे। मैं कहीं नहीं जा रही हूं। राजे ने सीएम अशोक गहलोत पर भी जमकर हमला किया।