बीकानेर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी एवं बीकानेर-पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी के नामांकन पत्र में दर्शाई सम्पत्तियों को लेकर उनकी बुआ राज्यश्री कुमारी ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी को भेजी लिखित आपत्ति में बताया कि सिद्धि कुमारी के नामांकन फॉर्म में दिया गया पैतृक सम्पत्ति का विवरण गलत है। कई सम्पत्तियां विवादग्रस्त हैं। अदालतों में इनके वाद चल रहें हैं, जिसका हवाला नहीं दिया गया है। रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर राज्यश्री की आपत्तियों को चस्पा किया गया है। सिद्धि कुमारी ने नामांकन पत्र के साथ दिए शपथ पत्र में 100 करोड़ से अधिक सम्पत्ति बताई है।