दिल्ली में प्रदूषण की वजह से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्थाई तौर पर जयपुर शिफ्ट हो रही हैं। वह जयपुर में तब तक रहेंगी, जब तक दिल्ली की हवा की गुणवत्ता नहीं सुधर जाती। सोनिया गांधी सांस संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं, जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें सलाह दी है कि अस्थाई तौर पर ऐसी जगह शिफ्ट हो जाएं, जहां की हवा की गुणवत्ता बेहतर हो। मंगलवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 375 था, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है, जबकि जयपुर का आंकड़ा 72 था, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में है। इससे पहले सोनिया 2020 में दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए गोवा गई थीं।