मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में तूफानी दौरा कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में मुद्दों को बार-बार दोहरा रहे हैं। आज भरतपुर में अपनी राज्य की तीसरी सभा में भी उनके भाषण में नयापन नहीं सुनाई दिया। हिंदुत्व, भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण, पेपर लीक, लाल डायरी जैसे पुराने मुद्दों पर वो गरजे। मोदी एक सप्ताह पहले उदयपुर आए थे, जहां उन्होंने यही सबकुछ कहा था। इससे एक महीने पहले चित्तौड़गढ़ में उन्होंने लाल डायरी, कन्हैयालाल, तुष्टीकरण, भ्र्रष्टाचार, पेपर लीक की बातें कही थीं। गौरतलब ये है कि मोदी जिस शिद्दत से राजस्थान से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं, उतना अपनी योजनाओं पर नहीं बोल रहे हैं।