कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ने आज दौसा में नामांकन जुलूस निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। गाजे बाजे व ढोल ढमाके के साथ बाजारों में प्रमुख मार्गों से होते हुए मीणा का काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचा। मगर उनके आरओ के कक्ष में पहुंचते-पहुंचते नामांकन दाखिल करने का समय पूरा हो गया। ऐसे में मंत्री मीणा दूसरा नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। उन्होंने कहा, मैं सही वक्त पर कलेक्ट्रेट आ गया था, लेकिन मुझे पुलिस ने नहीं घुसने दिया। लिहाजा दूसरा नामांकन दाखिल नहीं कर सका। अब दो नामांकन पत्र बाद में दाखिल करुंगा।
जुलूस में समय निकला, नामांकन अटका
RELATED ARTICLES