सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक अशोक लाहौटी ने अचानक यू-टर्न ले लिया। टिकट कटने पर पहले तो उन्होंने अपनी जगह नामित उम्मीदवार प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा का जमकर विरोध करवाया। पार्टी कार्यालय पर अपने समर्थकों को भेजकर शर्मा का पुतला तक जलवाया। पर आज यू-टर्न लेकर भजनलाल शर्मा का नामांकन भरवाने पहुंच गए। इस मौके पर राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा भी नजर आए। लाहौटी के इस तरह पलटी खाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें भी शायद पार्टी नेतृत्व से राजवी की तरह किसी दूसरी सीट से उतारने का भरोसा मिला है।