कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल की नामांकन रैली में भीड़ अधिक दिखाने के लिए केशवपुरा चौराहे से लेकर गए मजदूरों ने रुपए नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए दादाबाड़ी थाने के बाहर धरना दे दिया। मजदूरों का आरोप है कि केशवपुरा चौराहे से 40 मजदूरों को प्रति व्यक्ति 500 रुपए और खाने का लालच देकर कांग्रेस के लोग बस में लेकर गए थे। कहा था शांति धारीवाल जिंदाबाद के नारे लगाने हैं। पर रैली समाप्त होने के बाद मजदूरों को रुपए नहीं मिले। उनकी दो दिन की दिहाड़ी मारी गई। पीड़ित मजदूरों ने दादाबाड़ी थाने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत भी दी है।
धारीवाल की रैली में शामिल मजदूर धरने पर
RELATED ARTICLES