Tuesday, December 5, 2023
Ad Space
Homeप्रदेश वाणीछत्तीसगढ ने बढाई राजस्थान की चिंता

छत्तीसगढ ने बढाई राजस्थान की चिंता

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बार-बार पत्र लिखने और आग्रह के बावजूद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने राज्य में कोयला खनन की मंजूरी नहीं दे रहे हैं। इससे राजस्थान में कोयले की किल्लत गंभीर हो चली है। बिजली उत्पादन गड़बड़ा गया है। प्रदेश में कुल 7580 मेगावट के थर्मल पावर प्लांट्स में से करीब 4000 मेगावाट प्लांट्स में बिजली उत्पादन प्रभावित हो गया है। ज्यादातर पावर प्लांट्स कम कैपिसिटी पर चलाए जा रहे हैं।

कम उत्पादन के कारण कई जिलों में ग्रामीण और कस्बाई इलाकों में 2 से 3 घंटे की अघोषित बिजली कटौती शुरू कर दी गई है। जबकि कई इलाकों में मेंटीनेंस या टेक्नीकल सुधार के नाम पर 3 से 4 घंटे तक बिजली काटी जा रही है। इसका सीधा असर बिजली उपभोक्ता पर पड़ रहा है।पीक आवर्स में करीब 2 हजार मेगावाट बिजली कम पड़ रही है। बीते 24 घंटों में बिजली की अधिकतम मांग15 हजार 576 मेगावाट रही, जबकि औसत उपलब्धता 13585 और औसत डिमांड 11384 रही है। बिजली संकट से निपटने के लिए डिमांड के मुताबिक लाखों यूनिट बिजली की खरीद करनी पड़ रही है। जो लगभग 5.73 रुपए यूनिट की रेट पर मिल रही है।

बिजली संकट का बड़ा कारण छत्तीसगढ़ से कोयले की पूरी आपूर्ति न होना है। मौजूदा पारसा कोल ब्लॉक में कोयला खत्म होने के कगार पर है। बाकी कोयला मंत्रालय की कम्पनियों और राजस्थान की खानों से मिलाकर प्रदेश को 18-19 रैक कोयला ही औसत तौर पर रोजाना मिल पा रहा है, जबकि 26 से 27 रैक कोयला रोजाना चाहिए।

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार राजस्थान को पारसा ईस्ट एंड कांता बेसिन के फेज़-2 में 1136 हेक्टेयर एरिया और पारसा कोल माइंस में सालाना 5 मिलियन टन को कोयला माइनिंग कैपेसिटी प्लांट से खनन की मंजूरी नहीं नहीं दे रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बार-बार बघेल सरकार से इसके लिए आग्रह कर चुके हैं। सोनिया गांधी से भी पिछले साल शिकायत की जा चुकी है। लेकिन सूत्रों के अनुसारवनभूमि क्षेत्र में माइनिंग एरिया आने, स्थानीय आदिवासियों और राजनीतिक विरोध के कारण पेंच फंसा हुआ है। ऐसे में राजस्थान को केन्द्र सरकार के कोयला मंत्रालय से कोयले की मांग करनी पड़ रही है। हालांकि केन्द्र सरकार और कोयला मंत्रालय अपनी ओर से पर्यावरण स्वीकृति जारी कर चुके हैं। नवम्बर 2021 में ही केन्द्र सरकार और केन्द्रीय कोल मंत्रालय ने राजस्थान को कोयले का स्टॉक रोड कम रेल मोड से करने के लिए कह दिया था। बावजूद इसके राजस्थान के ऊर्जा विभाग और विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों ने लापरवाही करते हुए तय गाइडलाइंस के अनुरूप कम से कम 26 दिन का कोयला स्टॉक में नहीं रखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Ad Space

Most Popular

Recent Comments