कर्नाटक के विजयपुरा में किसानों ने बिजली कटौती के खिलाफ अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। वे सरकारी हुबली बिजली आपूर्ति कंपनी (हेसकॉम) के कार्यालय में मगरमच्छ को लेकर आ गए। बिजली की कटौती से किसान परेशानी का सामना कर रहे है। उनको दिन में अपर्याप्त बिजली आपूर्ति के कारण रात को खेतों में जाना पड़ता है, जिससे उन्हें जंगली जानवरों और सांपों का खतरा होता है। खतरे का आभास कराने के लिए किसान हेसकॉम के दफ्तर में मगरमच्छ ले आए, जिसे देखकर हेसकॉम कर्मी डर गए। उन्होंने पुलिस एवं वन अधिकारियों को सूचना दी।