दौसा जिले के सिकंदरा के रहने वाले एक दूल्हे ने नोटों से भरा थाल लौटा दिया। सगाई समारोह में ससुर जी ने पांच लाख रूपयों से भरा हुआ नोटों का थाल दूल्हे दीपक को दिया तो उसने ससम्मान वह थाल वापस लौटा दिया। बदले में एक रूपया और नारियल शगुन के तौर पर लिया और लगन सम्पन्न की। एक बार तो समारोह में अचानक शांति छा गई, बाद में दूल्हे ने कहा कि दहेज जैसी कुरीती को नष्ट करना जरूरी है। इसकी शुरुआत का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। इसपर दूल्हे के लिए वहां उपस्थित सभी लोगों ने सम्मान पूर्वक तालियां बजाई।