राजस्थान वन्य जीव विभाग के अधीन आने वाले कोटा के अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में एक बाघ के हमले में केयरटेकर की मौत हो गई। घटना गुरूवार शाम 4:45 बजे की है। बाघ के हमले में घायल केयर टेकर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से टाइगर की तबीयत ठीक नहीं थी। उसकी देखभाल के लिए ही केयरटेकर एनक्लोजर में गया था। रेंजर दुर्गेश कहार ने बताया कि जब केयरटेकर रामदयाल नागर बीमार बाघ पर स्प्रे कर रहा था, उसी दौरान उसने केयरटेकर पर हमला कर दिया।