जयपुर के सांगानेर सदर थाने की एक महिला कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर में चोरी का मामला सामने आया है। चोर लाखों रुपए के जेवर और नकदी चुराकर ले गए। इस संबंध में मालपुरा गेट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कांस्टेबल सोमवार रात को जिस समय गश्त ड्यूटी पर थी। तभी चोरों ने उनके घर पर धावा बोला। मंगलवार सुबह जब वे अपने घर पहुंची तो सामान बिखरा देख हैरान रह गई। करीब दस लाख रूपए के आभूषण् और 60—70 हजार रूपए नकद चोरी हुए हैं।